Saturday, September 5, 2009

भक्ति ज्ञान और घ्यान
















भक्ति
ज्ञान और घ्यान

भक्ति ज्ञान और ध्यान परम प्रिय परमात्मा के आनंद धाम तक पहुँचने के सरल सोपन है। जिसको सरल, सहज, प्रकार, अनुभूत पद्धति और धार्मिक ग्रंथो के साक्षिपुर्वक परम पूज्य सुधान्शुजी महाराज ने इस संबंध में कृपापूर्वक अमृतमय दिव्य उपदेश दिए है। जिनके मध्यम से हम अध्यात्मिक मार्ग के पथिक अपना मार्ग सहज ही खोज सकेंगे। परम पूज्य श्री सुधान्शुजी महाराज आज अपने अमृतमय वाणी के माध्यम से जन - जन को धार्मिक प्रासाद प्रदान कर रहे है। हजारों लाखों श्रध्दालु उनकी रस - माधुरी से तरंगित होकर साधना से परम धाम तक के उपाय जान चुके है।

प्रस्तुत सी, डी, आप श्रवण कर परम आनंद को प्राप्त करने की कोशिश करें।

No comments:

Post a Comment