Saturday, September 5, 2009

परम सत्य को जानो - Understand the Ultimate Truth


परम सत्य को जानो - Understand the Ultimate Truth

सत्य वह है जो देशकाल परिस्थिति की सीमा मै बंधा हुआ न हो, जिसका स्वरुप सतचित और आनंद है उस परमात्मा तक पहुँचने के लिए अपने ग्रुदय का प्रक्षालन आवश्यक हीं नहीं बल्कि अत्यावश्यक है। क्योंकि वह सत्य स्वरुप परमात्मा शुद्ध ह्रदय मन्दिर में ही विराजमान होते है। आएये उस सर्वोत्कृष्ट परम सत्य को जानने के लिए सुनें परमपूज्य श्री सुधान्शुजी महाराज के ह्रुदयग्रुहा से निकले हुए अमृत उपदेश को।

No comments:

Post a Comment