Saturday, September 5, 2009

जीवन सरिता - Flow of Life
















जीवन सरिता - Flow of Life

शान्स्त्रों में जीवन को अनेक उपमाए देकर कहा कि जीवन एक अवसर है, जीवन एक परीक्षक है, जीवन एक संघर्ष है, परन्तु यहाँ परमपूज्य सुधान्शु जी महाराज ने जीवन को ऐसी सरिता कहा है कि जहा आशा नाम सरिता (नदी) है, जिसमे मनोरथ रूपी जल भरा हुआ है। तुर्ष्ना कि तरंगे उठती है और जिसमे अनेको जिव जंतु रहते है।

ऐसी अध्यात्मिक एवम भंयंकर सरिता को कैसे पर करे और किसके सहारे पर करे? पार पहुचकर परम प्यारे प्रभु से कैसे मिले क्योंकि यह जीवन पुरा प्रभु को प्राप्त करने के लिए मिला है। ___ सुनें परम पूज्य श्री सुधान्शुजी महाराज से मुखरित हुए अमृत वचनों को जीवन सरिता सी, डी, द्वारा।

No comments:

Post a Comment