Saturday, September 5, 2009

धर्म क्या है - What is Religion


















धर्म क्या है - What is Religion

जिन गुणों को धान करने से मानवता पूजित होती है उन गुणों शास्त्रों मै धर्म कहा गया है। जिनसे न तो किसी को विरोध होता है और न ही भिन्नता व् धारणीय तत्व है। सत्य, धैर्य, क्षमा, दम, अस्तेय, विद्दा आदि जिनके कारण मानवता पूजित ही नहीं बल्कि जीवित भी रहती है। मानव जीवन में धर्म की क्या उपयोगिता है? इसके समाधान के लिए आईये परम पूज्य श्री सुधान्शुजीमहाराज की मुखारविंद से निकले हुए अमृतमयी वचनों को सुने और जीवन में धर्म को अपनाएं।

No comments:

Post a Comment